अब नमो भारत ऐप के जर्नी प्लानर फीचर से एंड टू एंड ट्रिप प्लानिंग, सिंगल विंडो पेमेंट की सुविधा

- जर्नी प्लानर फीचर एकीकृत एवं सुविधाजनक यात्रा की ओर एक सशक्त कदम

गाजियाबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। नमो भारत यात्रियों की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने नमो भारत ऐप में एक आकर्षक फीचर, जर्नी प्लानर की शुरुआत की है। इस फीचर के साथ यात्री एक ही डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके नमो भारत और मेट्रो नेटवर्क में अपनी पूरी यात्रा की योजना बना सकते हैं, सबसे आसान एवं सुविधाजनक यात्रा मार्ग के विकल्प चुन सकते हैं और एक ही जगह सहज भुगतान के साथ बुकिंग पूरी कर सकते हैं। यह यात्रियों के लिए एकीकृत एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त कदम है।

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने रविवार को बताया कि इस फ़ीचर के साथ, यात्री नमो भारत एप पर ही अपनी एंड टू एंड यात्रा की योजना बना सकते हैं। यह फीचर एक स्टेशन से दूसरे के बीच के यात्रा के लिए स्मार्ट रूट का सुझाव देता है। यात्री इससे सबसे तेज़ और सबसे कुशल रूट की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ अनुमानित यात्रा समय और सुझाए गए इंटरचेंज भी देख सकते हैं। इसमें नमो भारत, मेट्रो एवं फ़र्स्ट एंड लास्ट माइल की यात्राएँ शामिल हैं। एक और चीज़ जो इस फ़ीचर को ख़ास बनाती है, वो है एक ही प्लेटफॉर्म पर नमो भारत और मेट्रो दोनों के टिकट एक साथ बुक करने की सुविधा। इससे यात्रियों को दो अलग- अलग एप पर जाकर दोनों माध्यमों के लिए अलग-अलग टिकट बुक करने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे नमो भारत एप पर ही पूरी यात्रा का अनुमानित किराया देखकर, यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा एकल और सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसका प्रयोग करने के लिए यात्रियों को नमो भारत एप के जर्नी प्लानर सेक्शन में जाना है और अपने आरंभ स्टेशन और गंतव्य स्टेशन का चुनाव करना है। ऐसा करते ही एप नमो भारत और मेट्रो कनेक्शन के साथ एकीकृत मार्ग दिखाने लगेगा, जिसे और अधिक स्पष्ट रूप से समझने के लिए यात्री इंटरैक्टिव मैप भी देख सकते हैं। इसके बाद, यात्री दिखाए गए विकल्पों में से अपनी सुविधा और पसंद का मार्ग चुनकर अपनी यात्रा की पुष्टि कर सकते हैं। इसके बाद ये आपको भुगतान की विंडो पर ले जाएगा, जहाँ भुगतान करते ही यह क्यूआर-आधारित ई-टिकट जनरेट कर देगा। उदाहरण के लिए, अगर आपको गाज़ियाबाद से नोएडा सेक्टर 16 की यात्रा करनी है, तो आरंभ स्टेशन में गाज़ियाबाद लिखें और गंतव्य में नोएडा सेक्टर 16।

इसके साथ ही एप में गाज़ियाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत और वहाँ से इंटरचेंज कर मेट्रो ब्लू लाइन द्वारा नोएडा सेक्टर 16 तक की यात्रा का रूट मैप प्रदर्शित हो जाएगा। इस रूट का चुनाव करते ही यह पेमेंट विंडो पर ले जाएगा, जहाँ भुगतान करते ही यह नमो भारत और मेट्रो के लिए दो अलग-अलग क्यूआर आधारित डिजिटल टिकट जनरेट कर देगा। अपने गंतव्य स्टेशन पहुँचकर लास्ट-माइल की यात्रा के लिए यात्री नमो भारत ऐप में रैपिडो जैसे विकल्प चुनकर अपने लिए ऑटो या कैब भी बुक कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर