भजनलाल सरकार राजस्थान के विकास को कृतसंकल्पित : सांसद रावत 

उदयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। भजनलाल सरकार ने राजस्थान को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है और 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तय किया है। आयुष्मान आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी योजनाएं इसकी मिसाल हैं। सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र की 50 घोषणाओं को पूरा कर यह साबित किया है कि वह जनता के प्रति जवाबदेह है।

यह बात उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में् प्रेसवार्ता में कही। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिला मुख्यालय के अरनोद रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने बताया कि प्रदेश में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ईआरसीपी चंबल-कालीसिंध परियोजना महत्वपूर्ण साबित होगी। जाखम बांध से प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में पानी पहुंचाने का काम शुरू किया गया है, जो शीघ्र ही पूरा होगा। इसके अलावा प्रवासी उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित करने से 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

सांसद ने बताया कि सरकार ने पेपर लीक मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसआईटी का गठन किया है, जिससे कई पेपर माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। अगले पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य तय किया गया है। पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई, ईश्वरलाल मीणा और यशवंत बंटी शर्मा भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर