हथियार के बल पर लूटे एक लाख रुपये, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के भजनपुरा थाना पुलिस ने लूटपाट के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की

पहचान मुस्तफाबादनिवासी दानिश उर्फ सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि 26 मार्च की दोपहर पुलिस को लूटपाट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थलपर मौजूद शिकायतकर्ता कासिफ कमर ने पुलिस को बताया कि वह यमुना विहार सर्विस रोड पर स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन में पैसा जमा कर रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम में घुस आया और हथियार के बल पर उनसे एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की पहचान कर उसे एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। फिलहालपुलिस आरोपित से पूछताछ कर लूट की रकम बरामद करने की कोशिश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर