एनसीसी कैडेट्स साइकिल यात्रा पहुंची मुरथल विश्वविद्यालय, हुआ स्वागत
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
सोनीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। भारत
के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर चल रही एनसीसी कैडेट्स की साइकिल यात्रा शनिवार को दीनबंधु
छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल पहुंची। यहां
डीन प्रोफेसर सुरेश वर्मा और कर्नल अनुप रावत ने साइकिल रैली का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत के कमान अधिकारी कर्नल अनूप रावत ने बताया
कि यह यात्रा वीर शहीद सैनिकों की याद में आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को
उनकी शहादत से प्रेरित करना और देश की रक्षा के प्रति समर्पण का भाव विकसित करना है।
साइकिल
यात्रा के साथ ऑफिसर इंचार्ज कर्नल सोमवीर सिंह डबास, चीफ ऑफिसर रणजीत सिंह, थर्ड ऑफिसर
सुषमा रानी और हवलदार परमजीत सिंह मौजूद रहे। कर्नल अनुप रावत ने कहा कि इस यात्रा
का उद्देश्य युवाओं को सेना में शामिल होने और देश की रक्षा में योगदान देने के लिए
प्रेरित करना है। यह यात्रा साहस, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति
सम्मान जैसे गुणों को बढ़ावा देने का प्रयास करती है।
यह साइकिल
यात्रा 7 जनवरी को पंजाब के हुसैनीवाला से शुरू हुई थी और 20 जनवरी को नई दिल्ली के
डीजी एनसीसी ग्राउंड पहुंचेगी। यात्रा में 24 सदस्य शामिल हैं जो 703 किलोमीटर की दूरी
तय करेंगे। मेजर संजय श्योराण ने बताया कि यह अभियान कैडेट्स में जिज्ञासा, अनुशासन
और देशभक्ति जैसे गुणों को विकसित करता है।
19 जनवरी
को एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य इस यात्रा को सोनीपत से फ्लैग-ऑफ
करेंगे। यह यात्रा बवाना और नजफगढ़ होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी 28 जनवरी को इस अभियान में शामिल कैडेट्स को सम्मानित करेंगे। इस मौके
पर मेजर संजय श्योराण, लेफ्टिनेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार, सूबेदार मेजर सुरेश कुमार और
सूबेदार रणवीर सिंह सहित 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत के एनसीसी कैडेट्स मौजूद
रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना