सोनीपत में एसीबी  ने एएसआई काे बीस हजार रिश्वत लेते पकड़ा 

सोनीपत, 3 फ़रवरी (हि.स.)। एंटी

करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए साेमवार काे थाना बरोदा, जिला सोनीपत

के जांच अधिकारी एसआई राजकुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि गांव

भावड, तहसील गोहाना के निवासी राजेंद्र सिंह ने एसीबी करनाल में शिकायत दर्ज कराई थी

कि उसकी भांजी के साथ 28 सितंबर 2024 को गांव के एक युवक आतीश ने छेड़छाड़ की थी। इस

घटना के बाद 30 सितंबर को दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 1 अक्टूबर

2024 को थाना बरोदा में मुकदमा नंबर 287 दर्ज किया गया। इस मामले में शिकायतकर्ता के

भाई जोगेंद्र, विनोद और भतीजे सौरभ व रमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

किया गया था। वहीं, शिकायतकर्ता राजेंद्र ने भी अपनी भांजी से छेड़छाड़ के खिलाफ मुकदमा

दर्ज कराया था, जिसमें पोक्सो अधिनियम और अन्य धाराएं लगाई गईं, लेकिन इस मामले में

कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

शिकायतकर्ता

के अनुसार, आरोपी एसआई राजकुमार ने उसके परिजनों की जमानत करवाने और छेड़छाड़ मामले

में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। एसीबी करनाल टीम

ने शिकायत की जांच के बाद 3 फरवरी 2025 को थाना बरोदा परिसर में एसआई राजकुमार को शिकायतकर्ता

से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को गवाहों की मौजूदगी

में पूरी पारदर्शिता के साथ अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी एसआई राजकुमार

के खिलाफ थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू

कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर