डीएवी कालेज में अर्थशास्त्र और वाणिज्य के छात्रों ने देखा बजट का प्रसारण

—वाणिज्य के प्रोफेसरों और शोध छात्रों ने कॉमर्स लैब में लाइव बजटिंग सह परिचर्चा में लिया भाग

वाराणसी,01 फरवरी (हि.स.)। आम बजट 2025 को लेकर शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग के छात्रों और शोध छात्रों में भी उत्साह दिखा। कॉमर्स लैब में बजट के प्रसारण को देखने के बाद छात्रों ने बजटिंग सह परिचर्चा में आम बजट के प्रावधानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान दोनों विभाग के शिक्षकों ने कहा कि ईवी गाड़ियों पर टैक्स कम करके सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है, 12 लाख तक की आय करमुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग के लिए खासी राहत देने वाला है। इसके साथ ही सरकार ने राजकोषीय घाटे को कम करने का जो लक्ष्य रखा है वह भी स्वागत योग्य है।

वहीं,कुछ आचार्यो ने योजनाओं के स्पष्ट उल्लेख न होने पर निराशा जाहिर की। साथ ही बजट में सिर्फ महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की बजाय महिला -पुरुष दोनों वर्गों को समान प्रोत्साहन देने की उम्मीद जतायी। इस परिचर्चा में महाविद्यालय के मंत्री/ प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल,शोधार्थियों के अलावा उपाचार्य प्रो. राहुल, प्रो. विजयनाथ दुबे, प्रो. अनूप कुमार मिश्रा, प्रो. संजय साह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. आहुति सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. श्रुति अग्रवाल ने भी बजट के प्रावधानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

—आम बजट प्रगतिशील:इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक बजाज ने बजट को प्रगतिशील बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष 2047 के आधुनिक और विकसित भारत के सपने को साकार करने में एक बड़ा कदम होगा। वित्तमंत्री ने अपनी दस प्राथमिकताओं में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, निवेश,तकनीक और सरलीकरण जैसे विषयों को स्थान देकर विशाल भारत के हर वर्ग को जोड़ने की शानदार पहल की है । पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में की गई विशेष व्यवस्था से वाराणसी और सारनाथ क्षेत्र का बेहतर विकास संभव हो सकेगा । खाद्यान्न एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में मखाना बोर्ड, दाल उत्पादन में स्वालंबन और निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं से विशेष लाभ होगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर