
बरेली, 4 अप्रैल (हि.स.)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम ने चकबंदी लेखपाल को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निर्देशन में की गई।ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक बब्बन खान व टीम ने चकबंदी लेखपाल महावीर सिंह को सहायक चकबंदी अधिकारी भूरे सिंह के निर्देश पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा।शिकायतकर्ता टंडन बाबू ने बताया कि उनकी माता के स्वर्गवास के बाद चक संख्या 128 ग्राम गजनेरा की कृषि भूमि में वारिसान दर्ज कराने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध थाना कोतवाली, बरेली में विधिक कार्रवाई की जा रही है। संगठन ने पीड़ितों से 9454405475 और 9454401653 पर संपर्क करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार