नारनौल: 'बांग्लादेश में संकट और भारत के लिए चुनौतियां' विषय पर सेमिनार आयोजित

नारनौल, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान पीठ के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग हरियाणा के सहयोग से बांग्लादेश में संकट और भारत के लिए समस्याएं व चुनौतियां विषय पर केंद्रित दो दिवसीय सेमिनार का बुधवार को समापन हो गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुए इस दो दिवसीय विमर्श में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से जुडे़ विशेषज्ञों ने प्रतिभागिता की।

इस मौके पर केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज के डीन प्रो. मनीष मुख्य वक्ता व आईआईआईटी, भोपाल के निदेशक आशुतोष सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि हकेवि कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने सेमिनार की अध्यक्षता की।

प्रो. टंकेशवर कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भारत और बांग्लादेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर विस्तार चर्चा की। सेमिनार के समापन सत्र में प्रो. आशुतोष सिंह और प्रो. मनीष ने भारत के पड़ोसी देशों के प्रति सांस्कृतिक और मानवीय पहलुओं पर जोर दिया। हकेवि में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार सिंह ने दो दिवसीय सेमिनार की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सेमिनार में विशेषज्ञों ने जटिल अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों और भारत पर उनके प्रभावों को समझने के लिए शैक्षिक विमर्श की आवश्यकता पर जोर दिया। संगोष्ठी में युवाओं को फर्जी खबरों के बारे में शिक्षित करने और लोकतंत्र को बनाए रखने में संस्थाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। सेमिनार में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली चुनौतियों और भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। संगोष्ठी का समापन इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर निरंतर शोध और संवाद के आह्वान के साथ हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर