प्रधानमंत्री से मिले बिहार के राजग सांसद, राज्य के लिए बजटीय प्रावधान पर जताया आभार

नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार से भाजपा-नीत राजग के 30 सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और केंद्रीय बजट में राज्य के लिए किए गए प्रावधान पर आभार जताया। मुलाकात के दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री को विभिन्न भेंट दीं, जिसमें मंत्रालय की बुकलेट, मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल शामिल थे। वहीं केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को तोहफे में मंत्रालय का एक बुकलेट भेंट किया। दरभंगा से भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने प्रधानमंत्री को मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल भेंट किया। जेडीयू सांसद लवली आनंद ने पुष्प गुच्छ भेंट दीं। इस मौके पर लोजपा सांसद चिराग पासवान, जेडीयू सांसद ललन सिंह, संजय कुमार झा, भाजपा सांसद गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे।

मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि बिहार के राजग सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इस साल के बजट में बिहार को दिए गए सभी प्रावधानों पर चर्चा की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब-जब बिहार और बिहारवासियों से प्रधानमंत्री का संपर्क हुआ तब-तब उन्होंने अपनी विकसित बिहार की सोच को सामने रखने का काम किया है। उन्होंने हमेशा बजट के माध्यम से उस सोच को धरातल पर उतारने का भी काम किया है। हम लंबे समय से इन प्रावधानों की मांग कर रहे थे, उनको प्रधानमंत्री ने पूरा करने का काम किया है। देश में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की सिर्फ दो शाखाएं हैं और एक और शाखा खोली जानी चाहिए। अब बिहार में एनआईएफटीएम की एक नई शाखा खोली जा रही है। इससे अधिक हर्ष की बात और क्या हो सकती है। मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी सांसदों का मार्गदर्शन किया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर