हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि में हाेने वाले सम्मेलन की तैयारियां पूरी : कुलपति
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/4508a344a4f945c9e55b50e780c01293_861869946.jpg)
संयुक्त सम्मेलन 7 को, स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों
और नीति निमार्ताओं के होंगे विचार-विमर्श
हिसार, 6 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) की ओर से भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए-हरियाणा)
के सहयोग से होने वाले ‘विकसित भारत-2047 के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन में परिवर्तन
: हितधारक सम्मेलन’ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह सम्मेलन 7 फरवरी को विश्वविद्यालय
परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर
विशेषज्ञों और नीति निमार्ताओं के विचार-विमर्श होंगे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र
में नवाचार एवं प्रबंधन सुधार समय की आवश्यकता है। यह सम्मेलन न केवल स्वास्थ्य प्रबंधन
के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श का अवसर देगा, बल्कि 'विकसित भारत-2047' की दिशा
में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
इस सम्मेलन में देशभर के डॉक्टर, नर्स, प्रशासक, नीति निर्माता, शिक्षाविद,
शोधकर्ता, उद्योग प्रतिनिधि, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य प्रबंधन
के विद्यार्थी भाग लेंगे। सम्मेलन में ‘स्वास्थ्य प्रबंधन के नवीन मॉडल’, ‘स्वास्थ्य नीति और
शासन’, ‘डिजिटल परिवर्तन’, ‘मानव संसाधन प्रबंधन’, ‘टिकाऊ स्वास्थ्य
अवसंरचना’ और ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों
पर गहन चर्चा की जाएगी। इस दौरान विशेषज्ञ सत्र, पैनल चर्चा और कार्यशालाएं भी आयोजित
की जाएंगी।
स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के डॉ. मनीष बंसल सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य
अतिथि होंगे व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई कार्यक्रम के संरक्षक
होंगे। इस अवसर पर आईएमए हरियाणा शाखा के अध्यक्ष डॉ. महावीर जैन और नागरिक अस्पताल
हिसार की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इसके अतिरिक्त उजाला सिग्नस हॉस्पिटल्स के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. सुचिन बजाज इस सत्र
के मुख्य वक्ता होंगे। गुजविप्रौवि के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार विशेष अतिथि के रूप में
सम्मेलन में भाग लेंगे।
एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई तथा डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल ने
कहा कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस शिक्षा एवं उद्योग जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने
के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस सम्मेलन में प्रस्तुत किए गए विचार और समाधान स्वास्थ्य
सेवाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन
स्वास्थ्य उद्योग को फोकस करके आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी हितकारकों को सम्मिलित
किया गया है। यह सम्मेलन इस क्षेत्र में नीति निर्धारकों के लिए भी मील का पत्थर साबित
होगा।
सम्मेलन की संयोजक डॉ. वंदना सिंह व डॉ. अंजलि गुप्ता ने सभी स्वास्थ्य पेशेवरों,
शिक्षाविदों और विद्यार्थियों से इस सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए
कहा कि यह सम्मेलन स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े विशेषज्ञों और शोधकतार्ओं को अपने विचार
साझा करने और नवीन समाधानों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी लोगों में आयोजन को लेकर
उत्साह बना हुआ है क्योंकि यह सम्मेलन स्वास्थ्य प्रबंधन के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान
और अनुभव साझा करने का एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर