सिरमौर : ददाहू बाजार में खाद्य आपूर्ति विभाग ने की छापेमारी, काटे चालान
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
नाहन, 10 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर जिले के श्री रेणुकाजी क्षेत्र के ददाहू बाजार में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने निरीक्षक पिंकी देवी के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने होटल, ढाबों और किराना दुकानों की गहन जांच की, जिसमें कई अनियमितताएँ सामने आईं।
जाँच के दौरान तीन होटलों और ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडरों का अनधिकृत उपयोग पाया गया, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। इसके अलावा सब्जी और किराना दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग हो रहा था। नियमों के उल्लंघन पर विभाग ने संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 5,500 रुपये के चालान काटे।
निरीक्षक पिंकी देवी ने बताया कि यह नियमित जांच अभियान का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य बाजार में पॉलीथिन प्रतिबंध को प्रभावी बनाना और घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को रोकना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चार दुकानदारों के खिलाफ नियमों के उल्लंघन पर आवश्यक कार्रवाई की गई है और इस तरह की छापेमारी भविष्य में भी जारी रहेगी।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया और विभाग ने सभी व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर