छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 25 किग्रा का आईईडी बरामद

बीजापुर, 02 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित उसूर-आवापल्ली मार्ग पर उसूर से 3 किमी की दूरी पर धान मंडी के पास नक्सलियों द्वारा सड़क के बीचों-बीच प्लास्टिक कन्टेनर में लगाए गए 25 किग्रा. वजनी आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 196 केरिपु के बीडीएस टीम के द्वारा 25 किग्रा. वजनी आईईडी काे जेसीबी की मदद से बाहर निकालकर, सुरक्षित तरीके से माैके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने आईईडी बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को उसूर-आवापल्ली मुख्य मार्ग पर उसूर से 3 किलोमीटर की दूरी पर धान मंडी के पास सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 25 किलो के आईईडी को बीडीएस टीम ने खोजकर नष्ट कर दिया। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलाें के वाहनों को क्षति पहुचाने की नीयत से आम जनता की जान की परवाह किये बगैर कमांड स्वीच सिस्टम से मुख्यमार्ग पर प्लास्टिक कन्टेनर में 25 किलाे वजनी आईईडी लगाया गया था। इस प्रकार मुख्यमार्ग के बीचों-बीच आईईडी लगाना, लगातार मुठभेड़ाें में मारे जा रहे नक्सली कैडराें के कारण कमजाेर पड़ चुके नक्सली संगठन की बौखलाहट को दर्शाता है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर