छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया

बीजापुर/रायपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बासागुड़ा थानाक्षेत्र के नेंड्रा जंगलों में आज सुबह से नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने मुठभेड़ की पुष्टि की । उन्होंने जानकारी दी है कि सुरक्षा बल के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने दोनों पुरुष माओवादियों के शव बरामद कर लिए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर