तीन सौ सीसीटीवी कैमरों की घेराबंदी में फंसे बाइक चोर

जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने तीन सौ सीसीटीवी कैमरों काे चैक करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने दस से अधिक दुपहिया वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी के तीन दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर रघुकुल पारीक (26) निवासी गौतम नगर करधनी और नवरतन वर्मा उर्फ गांधी (24) निवासी करणी पथ कॉलोनी हरमाड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी के तीन दुपहिया वाहन जब्त किए गए है। पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों नशे के आदी हैं और अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी की गई बाइक को अक्सर जंगल और सुनसान इलाकों में छिपाया जाता था ताकि कोई सुराग न मिले।

11 किलोमीटर तक फैले तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों का किया विश्लेषण

पुलिस की गठित टीमों ने 11 किलोमीटर तक फैले तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। रूट मैपिंग और संदिग्ध मूवमेंट के आधार पर दो संदिग्ध बाइक सवारों को धर दबोचा।

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपितों पर पहले भी नकबजनी, चोरी और संपत्ति अपराधों के कई प्रकरण दर्ज हैं। इनके नेटवर्क और अन्य वारदातों की भी गहन पूछताछ जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर