सवारी से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को पुलिस की गोली लगी
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
गाजियाबाद, 03 फ़रवरी (हि.स.)। थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत सवारी को ऑटो में बैठाकर चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया।
एसीपी स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत मेरठ गाजियाबाद रोड पिलर नम्बर 685 के पास ऑटो चालक एवं उसके साथी ने बैठी सवारी से चाकू को नोक पर फोन, पैसे, बैग, पर्स, एटीएम कार्ड,आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि लूट लिए थे। तभी से पुलिस लूट करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी।
सोमवार को रूटीन चेकिंग जीडीए चौराहे पर की जा रही थी। सामने से ऑटो आता हुआ दिखायी दिया। रोकने के इशारे पर ऑटो चालक व उसका साथी ऑटो लेकर भागने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो सामने रोड पर डेड लाईन आने पर ऑटो में बेठै दो व्यक्ति ऑटो से तेजी से उतर कर खेतों की तरफ भागने लगे। भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग की व लगातार फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने बदमाश के पैरों की तरफ एक फायर किया । जिससे एक बदमाश वहीं जमीन पर गिर गया तथा भाग रहे दूसरे बदमाश को करीब 50 कदम दूर पुलिस ने पकड़ लिया।,घायल बदमाश का नाम अमित उर्फ बेस टू निवासी डी व्लाक आश्रम रोड नन्दग्राम थाना नन्दग्राम तथा दूसरा बदमाश अंकित उर्फ अभिषेक उर्फ बैकर है।। उनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर , एक चाकू, एक लूट का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम नशे की लत के कारण इस प्रकार की घटना को कारित करते हैं। हम दोनो इस ऑटो में जो कि हमने पुराना सेकंड हेन्ड किस्तों पर खरीदा था। हम लोग आधी रात के बाद निकलते हैं तथा रात में दूर जाने वाली सवारियो को सस्ते किराये का लालच देकर बैठा लेते हैं तथा सूनसान इलाके में ले जाकर लूट कर सवारी को वहीं पर छोड़ देते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली