नई दिल्ली, 3 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम करने के लिए मनोज गर्ग को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
सोमवार को दिल्ली भाजपा के महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि मनोज गर्ग को पार्टी के खिलाफ काम करने के लिए छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी