बीड़ में दो कारों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
मुंबई, 1 फरवरी (हि.स.)। बीड में अंबाजोगाई-केज रोड पर चंदनसावरगांव के पास बीती रात दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही यूसुफवडगांव पुलिस मौके पर पहुंची। एक मृतक की शिनाख्त हो गई है, जबकि दो की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को रात अंबाजोगाई-कागे रोड पर चंदनसावरगांव के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। मौके पर ही लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही यूसुफवडगांव पुलिस के मुख्य सहायक पुलिस निरीक्षक मच्छिंद्रनाथ शेंडगे मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर गंभीर रूप से घायल को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया।जहां उपचार के दौरान शनिवार को सुबह मौत हो गई। मृतकों में अमित दिलीपराव कोमटवार (35) और दो अन्य शामिल हैं। इस घटना की छानबीन स्थानीय पुलिस की टीम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव