मिल्कीपुर में पांच राउंड की मतगणना, भाजपा के चंद्रभानु पासवान आगे

लखनऊ, 08 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव की पांच राउंड की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से 14000 से अधिक मतों से आगे हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि अंतिम परिणाम में सपा ही जीतेगी। चंद्रभान पासवान ने बढ़त मिलने पर पत्नी के साथ छोटे हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचें। रामभक्त हनुमान को प्रसाद चढ़ाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर