संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बाराबंकी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम अशोकपुर चाचूसराय में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता द्वारा पति, ससुर, जेठ व जेठानी, देवर सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है तथा आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद मृतका के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

ग्राम नया पुरवा थाना कर्नलगंज जनपद गोंडा निवासी राजदेव पुत्र छोटेलाल द्वारा थाना रामनगर पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मैंने अपनी पुत्री शिवानी का विवाह जनपद बाराबंकी थाना रामनगर के ग्राम अशोकपुर चाचू सराय निवासी जंग बहादुर वर्मा के पुत्र सूर्य प्रकाश के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ करके यथा सामर्थ दान दहेज भी दिया था। विवाह के बाद मेरी बेटी विदा होकर अपनी ससुराल चली गई थी। दहेज लोभी मेरी बेटी का पति तथा सभी ससुराली जन 5 लाख रुपए अतिरिक्त व चार पहिया वाहन की मांग करते थे। उनकी मांग पूरी न करने पर सभी ससुराल के लोग मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे, मायके आने पर मेरी बेटी प्रताड़ना की बात बताती थी। बृहस्पतिवार को बेटी की मौत की सूचना पाकर जब मैं उसकी ससुराल गया तो मेरी बेटी मृत पड़ी हुई थी तथा उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। मेरी बेटी के पति सूर्य प्रकाश ससुर जंग बहादुर जेठ सुशील वर्मा जेठानी मधु व देवर विमल ने दहेज के लिए मार डाला है। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने जांच पड़ताल कर नामजद चार आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई तथा आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर