मैसेज-एडिटेड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुजुर्ग से ब्लैकमेलिंग
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। देवनगर थाना इलाके के नरपत नगर क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग ने मोबाइल पर आए एक कॉल पर परिचित का रेफरेंस सुनकर जरा विश्वास क्या कर लिया, वो लडक़ी उनके लिए बड़ा सिरदर्द बन गई। एक बार उसके जाल में फंसने के बाद लडक़ी ने अलग-अलग बहाने करते तीन-चार महीने में करीब 40 हजार रुपये ले लिए और अब मैसेज व एडिटेड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की डिमांड कर रही है। लडक़ी की धमकियों व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बुजुर्ग ने अब देवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पूर्व में आरटीओ एजेंट का काम करने वाले नरपत नगर निवासी एक व्यक्ति की ओर से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि करीब 3-4 माह पहले उनके मोबाइल पर मोनिका सिंह नामक लडक़ी का कॉल आया था। उसने बताया कि परवेश बावेजा से आपके नंबर मिले हैं। आपके मिलने वाले राजेश पंवार मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं, इसलिए आप कॉन्फ्रेंस पर मेरी बात कराओ। उसके बार-बार दबाव बनाने पर पीडि़त ने राजेश पंवार को कॉन्फ्रेंस पर लेकर मोनिका की बात करवा दी। तत्पश्चात 28 नवंबर को दुबारा मोनिका का कॉल आया और उसने खुद को परेशानी में होना बताते हुए अर्जेंट में 10 हजार रुपये मांगे और अगले दिन वापस लौटाने का वादा किया। तब पीडि़त ने रातानाडा भाटिया चौराहा पर मोनिका को 10 हजार रुपये दिए। इसके बाद वो किसी न किसी बहाने से उनको ऑडियो मैसेज, वीडियो कॉल करने लगी और अलग-अलग बहाने करके रुपए लेने लग गई, जो अब तक करीब 40 हजार रुपये हो चुके हैं।
खुद अश्लील बातें कर बुजुर्ग को भी उकसाती
रिपोर्ट के अनुसार मोनिका अक्सर फोन पर गंदी बातें करती थी और उनको भी उसी तरह की बातें करने के लिए उकसाती। पीडि़त ने इस पर आपत्ति जताते हुए आइंदा कॉल नहीं करने को कहा। तब मोनिका ने पीडि़त को एक वीडियो भेजा, जो स्पष्ट रूप से एडिट किया हुआ नजर आ रहा था और उसमें किसी अश्लील वीडियो में पुरुष के चेहरे के स्थान पर गुप्ता का चेहरा लगाया हुआ था। वो वीडियो भेजने के कुछ ही देर बाद मोनिका ने उसे डिलीट फॉर ऑल कर दिया। फिर पीडि़त को कॉल करके कहा कि यह वीडियो तुम्हारे पत्नी, परिवार व रिश्तदारों में भेजकर बदनाम कर दूंगी और इससे बचने के लिए 50 लाख रुपए देने होंगे। साथ ही धमकी भी दी कि पुलिस में शिकायत की, तो इसका अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना।
कई दिनों से ब्लैकमेलिंग, साथी भी धमका रहे
रिपोर्ट में पीडि़त ने बताया कि पिछले कई दिनों से मोनिका उसे धमकियां दे रही है। इसी बीच उसने पीडि़त के मोबाइल पर एक लिंक भेजकर खोलने को कहा। पहले से भयभीत पीडि़त से जब उस लिंक को ओपन किया, तो उनके मोबाइल को हैक करके शातिर ने उस मोबाइल से होने वाली तमाम बातचीत, फोटो इत्यादि तक में सेंध लगा ली। ऐसे हालात में गुप्ता ने अपने एक दोस्त से लडक़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर चर्चा की, तो इसके कुछ देर बाद ही लडक़ी ने फोन कर पुलिस के पास जाने पर वीडियो वायरल कर रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसे रुपये नहीं दिए, तो खुद को एक जाति विशेष की गैंग का बताते हुए अरविंद व अन्य नाम वाले लोगों के फोन आने लगे, जो रुपए देने के लिए धमका रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश