प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार पर कार्रवाई, केस दर्ज

जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर के पतंग मार्केट घासमंडी में प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचने पर एक दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया है। दुकान से चायनीज मांझे की चर्खियां जब्त की गई।

सदर बाजार थाने के एसआई गोविंदराम को सूचना मिली कि पतंग मार्के ट घासमंडी में एक पतंग की दुकान पर प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचा जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम के साथ वहां रेड दी गई। पुलिस ने बंबा मोहल्ला वहीद पार्क के पास रहने वाले शेख असगर पुत्र हुसैन असगर के खिलाफ कार्रवाई की और केस दर्ज किया। दुकान से चायनीज मांझे की चर्खियां जब्त की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर