पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी घायल
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

इस्लामाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवत जिले के दर्रा पेजू इलाके में आज हुए विस्फोट में कम से कम तीन यातायात पुलिसकर्मी घायल हो गए। शुरुआती सूचना के अनुसार, विस्फोट के बाद यातायात पुलिस के वाहन में आग लग गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घायलों में मोबाइल वैन प्रभारी इमरान भी शामिल हैं।
'एआईवाई न्यूज' चैनल की खबर के अनुसार, घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर गुनहगारों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने कहा कि इससे एक दिन पहले आतंकवादियों ने करम ब्रिज के पास एक वन्यजीव पार्क की इमारत पर विस्फोट किया। इससे वन्यजीव पार्क का कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद