फरीदाबाद:ड्रम में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

फरीदाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद के सेक्टर-25 में बुधवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। व्यक्ति का शव रोड किनारे रखे पानी के ड्रम में मिला। उसके सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक की पहचान मेवालाल के रूप में हुई है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मेवालाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार गांव में रहता है, जबकि उनके रिश्तेदार फरीदाबाद के अटल चौक नगला एनक्लेव इलाके में रहते हैं। उसके भतीजे संदीप को घटना की सूचना पुलिस से मिली। वे मौके पर पहुंचे तो सडक़ किनारे शव पड़ा था। पास में एक आधा कटा हुआ प्लास्टिक का ड्रम था, जिसमें पानी भरा हुआ था। मेवालाल का सिर इसी ड्रम में डूबा मिला। पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि, उनकी जेब में रखे रुपए और मोबाइल बरामद हुए हैं। इससे लूट का अंदेशा नहीं है। परिजन चाहते हैं कि पुलिस मौत के कारणों की गहन जांच करे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया हे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर