निवेश करने पर मोटा लाभ का झांसा देकर साइबर ठगों ने डॉक्टर से ठगे 32 लाख
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। मालवीय नगर थाना इलाके में डॉक्टर के मोबाइल को हैक कर मोटा निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने 32 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित डॉक्टर रुंगटा अस्पताल में कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रुंगटा अस्पताल निवासी दीपक बगानी ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसका मोबाइल हैक कर लिया और फिर उसके मोबाइल पर आदित्य बिडला एप डाउनलोड कर दिया। इसके बाद उसके वाट्सअप नम्बर पर मैसेज आने लगे। एप के माध्यम से निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने कई बार में करीब 29 लाख रुपये का निवेश कर दिया। इसके बाद साइबर ठगों ने उसे कॉल किया और कहा कि तीन लाख और निवेश करने पर उसे रुपये वापस मिल सकते है। इस पर पीड़ित ने दूसरे बैंक खाते से तीन लाख रुपये और डाल दिए। इसके बाद भी पीड़ित को रुपये नहीं मिले तो उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई गंगासहाय ने बताया कि रुंगटा अस्पताल के डॉक्टर से 32 लाख 98 हजार 331 रुपए की ठगी हुई है। साइबर ठगों ने सबसे पहले डॉक्टर को मोबाइल हैक किया और उसके मोबाइल पर एक एप डाउनलोड़ कर दिया। इसके बाद उसे व्हाट्सएप पर मेसेज भेज कर उसे ऐप के माध्यम से निवेश करने पर मोटा लाभांश का झांसा दिया। इसके बाद पीड़ित के खाते से रुपये निकाल लिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश