असमः गुवाहाटी में तड़के साढ़े तीन बजे धमाका, किसी के घायल होने की खबर नहीं
- Admin Admin
- Jan 26, 2025
गुवाहाटी, 26 जनवरी (हि.स.)। शहर के कटाबाड़ी इलाके में रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बम विस्फोट की घटना सामने आई है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर है। जानकारी के मुताबिक पार्किंग में खड़ी गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार, धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश