हिसार : सैर पर निकले बिजली निगम के जेई व भाई को वाहन ने मारी टक्कर
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

दोनों घायलों को राहगीरों ने पहुंचाया अस्पतालहिसार, 4 अप्रैल (हि.स.)। हांसी के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव ढाणा कलां के समीप र्निंग वॉक के लिए निकले दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों भाई घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान ढाणा कलां निवासी बिजली निगम में कार्यरत जेई श्याम सुंदर व उसके चचेरे भाई सुनील के रूप में हुई है। चिकित्सकों ने बिजली निगम के जेई की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर दिया लेकिन परिजनों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच घायल जेई श्याम सुंदर के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दिए बयान में जेई श्याम सुंदर ने बताया कि वह हांसी बिजली निगम में जेई के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार सुबह अपने चाचा के लड़के सुनील के साथ सैर के लिए गांव ढाणा कलां से राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुरा गांव की तरफ जा रहे थे। जब वो रामपुरा गांव के मोड़ के नजदीक पहुंचे तो हांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों भाई बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने की आवाज सुनकर सड़क किनारे बसी भाट कॉलोनी के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने फोन कर उसके परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के हिसार रेफर दिया। उन्होंने बताया कि सुनील को चेहरे, सिर सहित पूरे पर गंभीर चोटें लगी होने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसको आईसीयू में रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर