सोनीपत के विकास को नई दिशा देगा नायब सरकार का पहला बजट

सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

से विधायक निखिल मदान ने हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा साेमवार काे पेश किए गए पहले बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था

को गति देने के साथ-साथ सोनीपत के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मदान ने बजट को

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बताया और कहा कि यह साल 2047 तक विकसित भारत और

हरियाणा के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

निखिल

मदान ने कहा कि मारुति सुजुकी प्लांट के शुरू होने से सोनीपत में औद्योगिक विकास को

पंख लगेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इसके अलावा, बजट में सोनीपत में

नए बस अड्डे के निर्माण की घोषणा की गई है, जो पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप)

के तहत तैयार होगा। यह बस अड्डा न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी

को भी मजबूत करेगा।

बजट

में परिवहन क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए गए हैं, जो सोनीपत के लिए भी लाभकारी साबित

होंगे। सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुफ्त बस यात्रा, बसों की जीपीएस ट्रैकिंग और

अगले पांच वर्षों में 30 प्रतिशत विद्युत संचालित वाहनों को बेड़े में शामिल करने का

लक्ष्य शामिल है। इसके साथ ही, गोहाना-सोनीपत मार्ग को फोर-लेन करने की योजना से क्षेत्र

में सड़क सुविधाओं में सुधार होगा। विधायक ने कहा कि यह बजट सोनीपत के लिए समग्र विकास

का मार्ग प्रशस्त करेगा और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर