धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर के नियंत्रण की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की : सीएम फडणवीस

मुंबई, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की कर्कश आवाज को नियंत्रित रखने, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की है। अगर किसी भी पुलिस स्टेशन के परिक्षेत्र से इस बारे में शिकायत मिली तो उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार समझा जाएगा।

विधानसभा में आज भाजपा विधायक देवयानी फरांडे ने धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाकर कर्कश आवाज की वजह से लोगों को शांति भंग होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि उनके क्षेत्र में सुबह-सुबह धार्मिक स्थलों से कर्कश आवाज आती है, जिससे लोगों की नींद खराब हो जाती है। इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में करने पर मामला प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर आसानी से टाल दिया जाता है। इसलिए मुख्यमंत्री को इस बारे में कारगर उपाय किये जाने चाहिए।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर आवाज की मर्यादा तय की गई है। इसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन क्षेत्र का दौरा करेंगे और कर्कश आवाज वाले लाउडस्पीकर को रोके का काम करेंगे। साथ ही जिन धार्मिक स्थलों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, वहां फिर से लाउडस्पीकर की अनुमति न देने, उन पर दंडात्मक कार्रवाई करने का पूरा अधिकार आज से स्थानीय पुलिस स्टेशन को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन पुलिस स्टेशनों में नियमों का सख्ती से पालन और क्रियान्वयन नहीं किया जाएगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

------------------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर