![](/Content/PostImages/f3dafda8101090ad23993c394011b8c9_1835504573.jpg)
सोनीपत, 11 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
के कुण्डली स्थित जीटी रोड पर एक स्पोर्ट्स ब्रांड के शोरूम में सोमवार की रात चोरों
ने सेंध लगाकर चार लाख 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। शोरूम मालिक मनीष खत्री मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे
और शटर के ताले टूटे हुए पाए तब वारदात का पता मंगलवार की सुबह पता है। सूचना मिलते
ही कुण्डली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सेक्टर-15,
सोनीपत के निवासी मनीष खत्री का कुण्डली इंडस्ट्रियल चौक के पास रीबॉक और एडिडास का
शोरूम है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात में शोरूम बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार
की सुबह आने पर उन्होंने देखा कि शटर के ताले टूटे हुए हैं। अंदर जा कर देखा तो गल्ले
से 3.60 लाख रुपये और दूसरे गल्ले से 60 हजार रुपये चोरी हो चुके हैं। घटना की सूचना
मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया
गया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की
जा सके। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और स्थानीय लोगों से
पूछताछ भी की जा रही है। कुण्डली
इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष है। कुछ
महीने पहले भी इस इलाके में एक जूते और गारमेंट्स के शोरूम में चोरी हुई थी। व्यापारियों
ने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और रात में गश्त करने की मांग की है। पुलिस
ने व्यापारियों को हाई-रिजोल्यूशन कैमरे और मजबूत सुरक्षा उपकरण लगाने की सलाह दी है।
थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना