मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के तबियत की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली जानकारी

लखनऊ, 04 फरवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में पहुंचकर निदेशक डॉ.आरके धीमान से श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के तबियत की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने आचार्य सत्येन्द्र दास के बेहतर उपचार देने के लिए अपनी ओर से चिकित्सकों को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने एसजीपीजीआई के एसआईसीयू में भर्ती आचार्य सत्येन्द्र दास के सा​थ मौजूद सेवादार से तबियत बिगड़ने से जुड़ी जानकारी पायी। इस दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी वार्ड में मौजूद रहे।

उधर अयोध्या में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना लेकर पंडित कल्कि राम एक हवन कर रहे है, जिसमें वह प्रणव संजीवनी महामृत्युंजय महामंत्र की आहुति दे रहे हैं। उनकी कामना है कि आचार्य सत्येन्द्र दास शीघ्र स्वस्थ्य हो जाये।

जानकारी हो कि दो दिनों से श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का एसजीपीजीआई में उपचार हो रहा है। मंगलवार को जारी हुई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सत्येन्द्र दास की हालत बेहद नाजुक है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम प्रत्येक घंटे पर उनका चेकअप कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर