रोडवेज बस से ड्रग्स तस्करी करने वाला बस चालक गिरफ्तार

जयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस में ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया है। जयपुर पुलिस को रोडवेज बस की तलाशी में भारी मात्रा में डोडा-चूरा और स्मैक मिली है। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर ड्रग्स तस्करी में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल में ड्रग्स डील की रिकॉर्डिंग भी मिली है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि ड्रग्स तस्करी में आरोपी किशोर सिंह शेखावत (40) निवासी सरदारशहर चुरु को गिरफ्तार किया गया है। वह राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस का चालक है। नशे के कारोबार में रोडवेज बस को ही आरोपी चालक किशोर सिंह यूज ले रहा था। सोमवार को मुखबिर मिली कि चुरु से जयपुर रुट पर लगी रोडवेज की अनुबंधित बस को उसका ड्राइवर ड्रग्स तस्करी में यूज ले रहा है। बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई लेकर चुरु से जयपुर आ रहा है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई कर जयपुर पहुंची रोडवेज बस को चेक किया। तलाशी में बस में 400 ग्राम डोडा-चूरा पाउडर और 125 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में आरोपी किशोर सिंह को गिरफ्तार कर ड्रग्स व तस्करी में यूज रोडवेज बस को जब्त कर लिया। आरोपी तस्कर के मोबाइल चेकिंग में ड्रग्स डील की कई रिकॉर्डिंग मिली है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के साथ ड्रग्स खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी जुटा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर