तेलुगु फिल्म जगत की हस्तियों ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, मंत्रिस्तरीय उपसमिति का गठन

- सीएम ने कहा, मंत्रिस्तरीय उपसमिति फिल्म उद्योग के विभिन्न पहलुओं का करेगी अध्ययनहैदराबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। तेलुगु फिल्मी जगत की हस्तियों ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। बंजारा हिल्स स्थित पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर में फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एफडीसी) अध्यक्ष दिल राजू के नेतृत्व में फिल्मी जगत के 50 लोगों ने सीएम से मुलाकात की। संध्या थिएटर में भगदड़ और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद इस बैठक का महत्व सामने आया है। सरकार की ओर से इस बैठक में उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क, मंत्री कोमती रेड्डी वेंकट रेड्डी, गृह सचिव रविगुप्ता, डीजीपी जितेंद्र, चिक्कडपल्ली एसीपी और डीसीपी भी शामिल हुए। इस दौरान फिल्मी हस्तियों ने सीएम से फिल्म उद्योग के विकास और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बैठक की शुरुआत में सीएम ने फिल्मी हस्तियों के सामने संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना का वीडियो दिखाया। फिल्म उद्योग के विकास के साथ उद्योग की समस्याओं को फिल्मी हस्तियों ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाला। टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही बेनिफिट शो को रद्द करने के राज्य सरकार के फैसले पर चर्चा हुई है। राज्य सरकार के पुरस्कार, छोटी और मध्यम फिल्मों के लिए थिएटरों के आवंटन पर भी चर्चा हुई है। तेलंगाना की संस्कृति और परंपराओं पर हमला करने वाली फिल्मों के लिए प्रोत्साहन पर चर्चा की। सीएम ने फिल्मी हस्तियों को नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम और लघु फिल्में बनाने के कई सुझाव दिए हैं।

तेलंगाना सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं और मौजूदा हालात को देखते हुए एक अहम फैसला लिया। सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि इसपर एक मंत्रिस्तरीय उप समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये।

सीएम ने कहा कि मंत्रिस्तरीय उपसमिति फिल्म उद्योग के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करेगी। आने वाले दिनों में उद्योग के विकास के लिए उठाए जाने वाले कदम, अतिरिक्त शो के प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश और टिकट दरों में बढ़ोतरी पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी। राज्य सरकार तदनुसार कार्रवाई करेगी. सीएम के सुझाव के मद्देनजर कि फिल्म उद्योग को भी एक समिति बनानी चाहिए, उद्योग जगत के नेता अपने सुझावों को उप-समिति के ध्यान में लाएंगे और इस पर करवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि राज्य सरकार बेनिफिट शो के लिए भविष्य में कोई अनुमति नहीं देगी और फिल्म सितारे या सेलिब्रिटी अपने प्रशंसको और फैन पर काबू पाना जरूरी है। पुलिस और राज्य सरकार का सहयोग तभी मिलेगी तब प्रशासन फिल्मी जगत के कोई कार्यक्रम को अनुमति देगी और पहले से ही सूचित की जाए तो बेहतर है।

सीएम रेड्डी ने कहा कि हॉलीवुड और बॉलीवुड को हैदराबाद लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, मुंबई के माहौल के कारण बॉलीवुड वहां बस गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग के लिए जो कुछ भी किया गया, वह कांग्रेस सरकारों द्वारा किया गया। सीएम ने कहा कि वह उस विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

   

सम्बंधित खबर