मुठभेड़ में छह लुटेरे गिरफ्तार, दो को पैर में गोली लगी

फिरोजाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। टूण्डला थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने सोमवार की रात्रि में वांछित छह शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दाे अभियुक्त पैर में गोली लगने घायल हुए जिन्हें अस्पताल ने भर्ती कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पांच दिसंबर को नवाब चौराहा के पास से एक युवक की मोटरसाइकिल तथा मोबाइल अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लूट लिया गया था। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही थी।

इसी क्रम में थाना टूण्डला पुलिस एवं एसओजी टीम ने सूचना पर साेमवार की रात काे मुठभेड़ के दौरान बैंदी की पुलिया से आगे गैल गैस के पास छह संदिग्ध अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दाे अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घायल अभियुक्तों की पहचान अनार सिंह, शीलेन्द्र पाल के रूप में हुई है। काम्बिंग में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ईशू पुत्र धर्मवीर निवासी राजापुर थाना सौंरिख जनपद कन्नौज, गौतम कुमार पुत्र सुघर सिंह निवासी सत्यनगर टापाकलां थाना उत्तर, गुलशन उर्फ पीलू पुत्र चन्द्रभान निवासी राजापुर थाना सौंरिख जनपद कन्नौज व लौकेन्द्र पुत्र सुशील जलेसर जनपद एटा के रूप में हुई है। अभियुक्तों के पास से दाे अवैध तमंचा 315 बोर मय चार जिन्दा कारतूस, दाे खोखा कारतूस व लूटी गयी पल्सर मोटरसाइकिल एवं लूट की घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर