सीआरपीएफ महानिदेशक ने राजौरी के अग्रिम इलाकों में सुरक्षा स्थिति और बल की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

राजौरी, 7 फरवरी (हि.स.)। सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के अग्रिम इलाकों में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सुरक्षा स्थिति और बल की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले सीआरपीएफ महानिदेशक ने गुरुवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की और उन्हें आतंकवाद विरोधी अभियानों और कानून-व्यवस्था की स्थिति के प्रबंधन के लिए बल की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) प्रमुख ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीमावर्ती जिले के कालाकोट, कोपराटॉप और थानामंडी शिविरों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने सैनिकों की परिचालन तैयारियों के अलावा समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। जीपी सिंह ने कोपराटॉप में सीआरपीएफ की 237 बटालियन के तहत स्थापित नए कोपरा काउंटर इंसर्जेंसी कैंप में कर्मियों से बातचीत भी की। यह एक ऐसा स्थल है जहां पिछले चार वर्षों के दौरान काफी आतंकवादी गतिविधियां हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर