ग्रेटर कैलाश इलाके में व्यक्ति ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या

ग्रेटर कैलाश इलाके में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचाया है। जानकारी के अनुसारपूर्व सैनिक कुलदीप राज के परिजनों ने घर में गोली चलने की आवाज सुनी। जिसके बाद परिजन कमरे की तरफ गए। आगे देखा तो वह खून से लथपथ हालत में पडा हुआ था। उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन जांच के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।

   

सम्बंधित खबर