सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार की आत्महत्या
- Admin Admin
- Feb 18, 2025

जम्मू, 18 फरवरी (हि.स.)। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
जवान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी इलाके में तैनात एक रोड ओपनिंग पार्टी का हिस्सा था जब उसने खुद को गोली मार ली।
बताया जा रहा हे कि मृतक की पहचान प्रवीण पाटिल निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि उसके इस कदम के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता