डेरा बाबा बड़भाग सिंह यात्रा को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया गया
- Neha Gupta
- Apr 12, 2025


जम्मू, 12 अप्रैल । शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारे की कामना के साथ आज बाबा बड़भाग सिंह डेरा के अनुयायियों का एक समूह हिमाचल के ऊना जिले में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल के लिए रवाना हुआ जिसे शिव सेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीष साहनी ने भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया।
हर वर्ष बैसाखी पर्व के अवसर पर डेरा के सैकड़ों अनुयायियों का एक विशाल समूह जम्मू के मिश्री वाला स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह दरबार से हिमाचल के ऊना जिले में स्थित मुख्य दरबार के लिए रवाना होता है।
मान्यता है कि डेरा बाबा बड़भाग सिंह के दरबार में बुरी आत्माओं और मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है। उत्तर भारत का प्रसिद्ध बाबा बड़भाग सिंह धार्मिक स्थल हिमाचल के मैड़ी ऊना जिले से 42 किमी दूर है।
यह पवित्र स्थान सोढ़ी संत बाबा वडभाग सिंह (1716-1762) की तपस्या स्थली है। 300 साल पहले बाबा राम सिंह के पुत्र संत बाबा वडभाग सिंह यहां तपस्या में लीन हो गए थे। मान्यता है कि यहां सभी बुरी आत्माओं से मुक्ति मिल जाती है।