शराब ठेका पर तोड़फोड़ करने में 25 अधिक महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

-एक दिन पहले शराब ठेका पर की थी महिलाओं ने तोडफोड

हमीरपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। पढ़ोरी गांव में शराब के नशे में युवक ने आत्महत्या की थी। इसके बाद गांव की सैकड़ों महिलाओं ने एकजुट होकर शराब ठेका पर तोड़फोड़ और बंद करने की चेतावनी दी थी। ठेका संचालक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को घटना में शामिल सैकड़ों महिलाओं में कई महिलाओं को नामित करते हुए 25 से 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव के मजरा नई दिल्ली एवं बजरंगी पुरवा की सैकड़ों महिलाओं ने रविवार सुबह देशी शराब के ठेका पर तोड़फोड़ कर ठेका को बंद करने की चेतावनी दी थी। शराब ठेका पर तोड़फोड़ करने वाली सैकड़ों महिलाओं ने वहां रखे फर्नीचर, 65 पेटी शराब की पेटियां, आवश्यक दस्तावेजों आदि को पूर्णतया नष्ट कर दिया था । सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया था। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर आवागमन सुचारू रूप से खुलवाया था।

ठेका संचालक पुष्पेन्द्र पाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल महिलाओं में संता पत्नी बदलू, संतोषी पत्नी हरीशंकर को नामित करते हुए अज्ञात 25-30 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि ठेका संचालक की तहरीर पर नामित महिलाओं सहित अज्ञात कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर