सिरसा: सडक़ दुर्घटना में घायल के उपचार के लिए कैशलेस योजना शुरू

सिरसा, 7 मार्च (हि.स.)। सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अब डेढ़ लाख रुपये की कैशलेस मुफ्त उपचार सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए हरियाणा पुलिस ने पायलेट परियोजना शुरू की है।

एसपी विक्रांत भूषण शुक्रवार को पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर केंद्र सरकार ने चिंता व्यक्त की है और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एसपी ने बताया कि कैशलेस पायलेट योजना के तहत सड़क दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने पर सात दिनों के लिए 1.5 लाख रुपए तक के उपचार को कवर किया जाएगा। सरकार द्वारा निर्धारित पैनल अस्पताल का प्रबंधन करने वाले सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति का डेटा अपने सॉफ्टवेयर में अपलोड करेगा और संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित करेगा। पुलिस छह घंटे के भीतर पुष्टि करेगी की उक्त व्यक्ति सड़क दुर्घटना में शामिल था या नहीं। पुलिस जांच के दौरान सड़क दुर्घटना की पुष्टि होने पर ही घायल व्यक्ति को कैशलेस मुफ्त उपचार मिल पाएगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस मुहिम के तहत सरकार द्वारा सिरसा शहर के 15 अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर