सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वचनबद्धः डॉ. अरविंद शर्मा

कैबिनेट मंत्री ने गांव गोरावड़ में सामुदायिक हाल का किया उद्घाटन

रोहतक, 30 मार्च (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आमजन की सहूलियत को बढाने और उनके उत्थान की दिशा में निरन्तर बड़े कदम उठा रहे है और देश, प्रदेश और गांव के विकास के लिए भाजपा की सरकार बहुत जरूरी है। यह बात उन्होंने रविवार को गांव गोरावड में सामुदायिक हाल का उद्धाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वचनवद्ध है और इसी लिए देश और प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार लोगों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर लोगों को पूरा विश्वास है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास को रफ्तार देने के लिए 2 लाख 5 हजार 17 करोड रुपए का बजट पेश किया है और इस बजट में हर तबके की भलाई, हर वर्ग का उत्थान सुनिश्चित करने की सोच को मजबूत तरीके से रखा गया है। साथ ही महिलाओं के सम्मान को बढाने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना के माध्यम से पांच हजार करोड रुपए बजट का आबंटन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव में जनता से जो वायदे किए है, वह हाल में पूरे किए जाएगे।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगडा ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है और सरकार निरन्तर जनहित मे काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा ऐतिहासिक फैसले लिए गए है, जिनकी आज दूसरे अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है। इस अवसर पर महंत सतीश दास, पूर्व सरपंच राजेश शर्मा, नरेन्द्र वत्स, महेश शर्मा, सन्दीप, सरपंच मुकेश, रमेश अत्री, मुकेश वशिष्ठ, धर्मबीर खत्री, मधुसूदन पहलवान, नन्दू शर्मा, आशीष बल्हारा, अंग्रेज राठी, अनिल जांगडा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर