हर की पैड़ी क्षेत्र में गंदगी करने व पॉलीथिन का इस्तेमाल करने पर चालानी कार्रवाई
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। नगर आयुक्त वरुण चौधरी के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को हर की पैड़ी क्षेत्र के सुभाष घाट, नाई सोता घाट में पॉलीथिन एवं गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने 19 लोगों के गंदगी करने और पॉलीथिन का प्रयोग करने पर चालान किए।
नगर निगम द्वारा हरिद्वार में सुभाष घाट नाई घाट में पॉलिथीन एवं गंदगी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और पॉलीथिन जब्तीकरण की कार्रवाई भी की गई। जिसमें कुल 19 चालान कर 5 हजार रुपये की वसूली की गई। साथ ही दुकानदारों, वेंडरों को घाटों पर गंदगी न करने की चेतावनी दी गई। चालानी कार्रवाई में मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, लिपिक राजेंद्र घाघट, पर्यावरण पर्यवेक्षक सीताराम कपिल एवं सोनू ,रिंकू संदीप अतुल आदि शामिल थे।
--------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला