चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज, दुबई में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया



नई दिल्ली, 9 मार्च (हि.स.)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (रविवार) चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाने वाला है। यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। दोपहर 2 बजे टॉस होगा। फाइनल जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी का अपना तीसरा टाइटल जीतना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बल्ले के साथ, जबकि मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव गेंद के साथ अहम रहेंगे। न्यूजीलैंड के लिए बल्ले के साथ टॉम लैथम, रचिन रविंद्र और केन विलियमसन अहम साबित हो सकते हैं।

खास बात यह है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का मेजबान देश पाकिस्तान टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो गया।टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद भारत हाईब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रहा है। फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल भी पाकिस्तान से शिफ्ट होकर दुबई पहुंच गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

   

सम्बंधित खबर