भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र खंजरपुर मोहल्ले में एक निजी लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही मधेपुरा जिला के गम्हरिया मोहल्ले की रहने वाली छात्रा ने शुक्रवार काे फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। छात्रा निजी विद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। वह बीते देर रात खाना खाने के बाद अपने पिता कल्याण कुमार से भी फोन पर बात की थी।
छात्रा के पिता कल्याण कुमार ने बताया कि पल्लवी पिछले एक वर्ष से भागलपुर में पढ़ाई कर रही थी। हर दिन पल्लवी अपने परिवार वालों से फोन पर बातचीत भी करती थी। पल्लवी बीते रात 9:00 बजे के करीब हमसे बात की थी और पल्लवी मकर संक्रांति लेकर घर जाने की बात भी कही थी। उन्होंने बताया कि जब भी उनकी बात बेटी से बात होती थी तो वह किसी बात को लेकर नहीं बताती थी। ऐसा उसने क्यों किया मुझे मालूम नहीं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची जोगसर थाना की पुलिस ने पल्लवी के परिजन को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पल्लवी के परिवार वाले भागलपुर पहुंचे। इस पूरे घटना के बाद पल्लवी के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर