गुरुग्राम: ज्वेलर की दुकान से चोरी करने का आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
-आरोपी के कब्जा से 30 चांदी के सिक्के बरामद
गुरुग्राम, 4 जनवरी (हि.स.)। यह एक ज्वेलर की दुकान से चोरी करने के आरोप में वहां काम करने वाले कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 30 चांदी के सिक्के बरामद किए गए है।
जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2025 को एक ज्वेलर ने पुलिस थाना सिविल लाईन्स गुरुग्राम में लिखित शिकायत देकर कहा था कि 29/30 दिसंबर 2024 को गुरुद्वारा रोड स्थित इसकी ज्वेलरी की दुकान से दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति द्वारा सोने/चांदी के सिक्के चोरी कर लिए गए। अपराध शाखा सेक्टर-17 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को सेक्टर-12 गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपी की पहचान संजय चंद उर्फ सोनू निवासी बाली नगर जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 30 चांदी के सिक्के बरामद किए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा