लिंक भेजकर टास्क के जरिए प्रॉफिट कमाने का लालच देकर ठगे साढ़े पांच लाख

जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.) मुहाना थाना इलाके में साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर लिंक भेजकर टास्क के जरिए प्रॉफिट कमाने का लालच देकर साढ़े पांच लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। थाने में पीड़ित ने साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई रामचन्द्र ने बताया कि कृष्णा सरोवर कॉलोनी मुहाना निवासी अरुण शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके मोबाइल पर मैसेज आया और मैसेज करने वाले ने खुद का नाम आनंद बताया। सोशल मीडिया पर टास्क उपलब्ध करवाने और उनके बदले रुपये देने का काम करना और सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम की कुछ प्रोफाइल को लाइक व शेयर करने के लिए 50 रुपये के हिसाब देने की लिखा। मैसेज पढ़कर अरुण ने उसके बारे में ओर जानकारी मांगी। एक टास्क के रूप में बताकर 2 हजार रुपये निवेश करने की बोला। रुपये बताए बैंक खाते नंबर में डालने पर कुछ इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स के लिंक उसे शेयर किए। लाइक कर टास्क पूरा होने पर 2 हजार 500 रुपये ट्रांसफर किए। दूसरे टास्क के बदले 9 हजार रुपये ट्रांसफर डलवाए। कहा गया कि आपके पास टेलीग्राम पर एक लिंक आएगा। उसमें आपको जब हम बोले तब बिट कॉइन पर ट्रेड करना होगा। जब हम बोले तब उसे रोकना है। टास्क पूरा करने पर प्रॉफिट के रुपए उसे शो होने लगे। लेकिन उसके निकाल नहीं सकता था। रुपए निकालने के बारे में पूछने पर कहा कि अभी 20 हजार तीसरे टास्क के डालो। उसके बाद 5 टास्क पूरा होने पर तुम्हारे रुपए प्रॉफिट के साथ बैंक अकाउंट में रिलीज हो जाएंगे। टास्क पर टास्क देकर कुल 5.64 लाख रुपए ऐंठ लिए। अंतिम टास्क पूरा होने के बाद अपने रुपए मांगने ने पर साइबर ठगों ने सम्पर्क खत्म कर दिया। साइबर ठगी में फंसकर रुपए गवाने का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर