सीतापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। रामपुरकला थाना और एसओजी की सयुंक्त टीम ने बुधवार को मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि नव वर्ष के मद्देनजर पुलिस इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही थी। रामपुरकला थाना और एसओजी की सयुंक्त टीम ने एक बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मियागंज में रहने वाला चांदबाबू है। अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। उस पर गौवध, नकबजनी और गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। अभियुक्त के पास से दो हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक