चाकू घोंपकर युवक की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। छावला इलाके में बुधवार दाेपहर कहासुनी के दौरान आरोपित ने एक युवक के चाकू से तबाड़तोड़ वार किया। आरोपित ने वारदात को अपने ही घर में अंजाम दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे के अंदर जाने पर पुलिस को एक युवक खून से लथपथ हालत में मिला। पुलिस ने युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। छावला थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपित शिव राम (35) को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपित नशे में धुत है। वहीं अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मरने वाले की उम्र करीब 30 साल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर