भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पहुंचे रांची

मुख्य चुनाव आयुक्त सहित अन्य

रांची,11 अप्रैल (हि.स.)। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को स्वागत किया। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य चुनाव आयुक्त अपने तीन दिन के झारखंड भ्रमण के दौरान 12 अप्रैल को रजरप्पा स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में चुनाव में भाग लेने वाले वालेंटियर के साथ एक्सपीरियंस शेयरिंग करेंगें।

वहीं, 13 अप्रैल को दशम जलप्रपात प्रांगण में डिफिकल्ट एरियाज बीएलओ से बातचीत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर