चाणस्मा स्थित गोगा महाराज मंदिर की रजत जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
पाटण, 19 जनवरी (हि.स.)। पाटण जिले के चाणस्मा गांव में स्थित प्राचीन गोगा महाराज मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर गत शुक्रवार से मनाए जा रहे रजत जयंती उत्सव का रविवार को समापन हो गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस समापन अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने गोगा महाराज के मंदिर में दर्शन किए तथा यज्ञ में आहुति देकर धन्यता की अनुभूति की।
पाटण के चाणस्मा में गोगा महाराज के मंदिर के रजत जयंती अवसर पर उपस्थित भूपेंद्र पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय के बाद चाणस्मा आना हुआ है। यह बहुत महत्वपूर्ण धार्मिक प्रसंग है, कारण कि हमारे यही प्रसंग हम सभी को एकत्र करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा कहते हैं कि विकास के साथ विरासत का जतन करना बहुत आवश्यक है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हमें विरासत का जतन करने के कार्यक्रम भी आयोजित करने चाहिए। पटेल ने कहा कि इस अवसर पर हम सभी साथ मिलकर आगे बढ़ें और देश व राज्य की प्रगति के लिए कार्य करते हुए विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री बळवंतसिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष हेतलबेन ठाकोर, राधनपुर के विधायक लविंगजी ठाकोर, पूर्व केबिनेट मंत्री दिलीपजी ठाकोर, जिला विकास अधिकारी बी. एम. प्रजापति, जिला पुलिस अधीक्षक वी. के. नायी, संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय