
राज्य में महिलाओं और बच्चों को मिलेंगी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं
देहरादून, 27 मार्च (हि.स.)। अमेरिका में 30 वर्ष बिताने के बाद देहरादून लौटे मनीष कृष्णन ने देहरादून में ऑल्ट्रस हेल्थकेयर की स्थापना की है। आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऑल्ट्रस हेल्थकेयर का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के प्रति स्नेह की डोरी में बंध कर कृष्णन ने अप्रवासियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया है।
उन्होंने कहा कि ऑल्ट्रस हेल्थकेयर की शुरूआत के साथ ही आसरा ट्रस्ट ने 10 हजार वंचित बच्चों व महिलाओं के लिए सीएसआर फंड से गतिविधि शुरू की हैं, यह एक सराहनीय कार्य है। मुख्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की शुरूआत के साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुले हैं। उन्होंने सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल स्टॉफ और स्थापना में भूमिका निभाने वालों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि राज्य को वास्तव में ऑल्ट्रस हेल्थ केयर जैसे चिकित्सालय की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऑल्ट्रास हेल्थ केयर महिलाओं और बच्चों को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगा। हेल्थकेयर के सह-संस्थापक विमल किशोर ने कहा कि हम स्वास्थ्य सेवा में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऑल्ट्रस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह ने कहा कि राज्य में इस तरह की विश्वस्तरीय सुविधा की सख्त जरूरत थी, जो विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की जरूरतों को पूरा कर सके। कार्यक्रम में संस्था के सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष शैला बृजनाथ, प्रसिद्ध उद्योगपति राकेश ओबेरॉय आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal